
ज्ञानकुंज विद्यालय नए सत्र से सीबीएसई द्वारा संचालित होगीज्ञानकुंज इंग्लिश मिडियम हाई स्कूल में 9वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
बैकुंठपुर: ज्ञानकुंज इंग्लिश मिडियम हाई स्कूल, बैकुंठपुर में 9वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बेहद भव्य और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो भारत की समृद्ध प्रादेशिक संस्कृति को दर्शाते हुए ‘अनेकता में एकता’ की झलक प्रदान कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े और जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे और पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव उपस्थित रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति : शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने नेपाली, राजस्थानी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खासकर छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

विद्यालय की प्रगति पर एक नजर : विद्यालय संचालक नीरज शिवहरे और प्रियंका शिवहरे ने ज्ञानकुंज विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह पूर्णतः इंग्लिश मिडियम स्कूल है, जहां नर्सरी से कक्षा 10वीं तक की शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल में खेल-कूद, नृत्य, पेंटिंग, संगीत और अन्य गतिविधियों पर भी विशेष जोर दिया जाता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष विद्यालय को हायर सेकेंडरी स्तर की मान्यता प्राप्त हो गई है, जिससे अब विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विद्यालय के भविष्य की योजनाएं : विद्यालय की प्राचार्या शुभ्रा भट्टाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सत्र 2025-26 से ज्ञानकुंज विद्यालय को सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की मान्यता मिलने की उम्मीद है। इससे उन विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा जो फीस या अन्य कारणों से सीबीएसई बोर्ड की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय संचालक नीरज शिवहरे और प्रियंका शिवहरे ने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शिक्षा क्षेत्र में कदम रखा था। एक दशक पूर्व उन्होंने इस क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया और अपने सपने को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य किया। उनके प्रयासों से अब बैकुंठपुर और कोरिया जिले को एक और सीबीएसई विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है, जो यहां के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए गर्व की बात है।

अतिथियों ने की विद्यालय की सराहना : कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने विद्यालय के शानदार सांस्कृतिक आयोजनों और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्रबंधन एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश कुमार शर्मा (संचालक, शर्मा हॉस्पिटल), योगेश शुक्ला और पार्षद संजय जयसवाल ने भी विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीरज शिवहरे ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी निष्ठा और समर्पण से एक उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना की है।

विशेष अतिथि और दर्शकों की भागीदारी : इस भव्य आयोजन में शैलेष शिवहरे, संजय गुप्ता, दीपक सिंह, अजय सिंह, नवभारत ब्यूरो चीफ उत्तम कश्यप, हरिभूमि ब्यूरो चीफ प्रवींद्र सिंह, विद्यालय संचालक नीरज शिवहरे, संचालक प्रियंका शिवहरे, प्राचार्या शुभ्रा भट्टाचार्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिका, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और दर्शकों की भारी संख्या में उपस्थिति रहे ।
यह वार्षिकोत्सव न केवल विद्यार्थियों के प्रदर्शन को प्रदर्शित करने का मंच बना बल्कि यह शिक्षा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता और भविष्य की योजनाओं की झलक भी प्रस्तुत करता है।
Leave a Reply